गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoors second child name is out it is jeh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (11:42 IST)

तैमूर अली खान के छोटे भाई का नाम आया सामने, यह है करीना के दूसरे बेटे का नाम!

taimur ali khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान इस साल 21 फरवरी को दूसरे बेटे के माता-पिता बने थे। तैमूर के नाम को लेकर मचे बवाल के बाद इस कपल ने अभी तक अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया है। कई बार ऐसी भी खबरें आई कि करीना और सैफ अपने दूसरे बेटे के नाम को लेकर काफी मशक्कत कर रहे हैं और उन्हें कोई सही नाम नहीं मिल रहा है। 

 
अब ताजा खबरों के अनुसार तैमूर के छोटे भाई के नाम का खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि करीना और सैफ ने अपने बेटे का नाम जे (Jeh) रखा है।
 
हालांकि अभी तक अपने छोटे बेटे के नाम को लेकर करीना और सैफ की तरफ से कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि करीना और सैफ तैमूर के के दादाजी मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर छोटे बेटे का नाम रखने का विचार कर रहे थे। हालांकि अंत में बेटे का नाम जे रखने पर सहमति बनी।
 
बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान को अपने पहले बेटे का नाम तैमूर अली खान रखने पर खूब ट्रोल किया गया था। दरअसल तैमूर के नाम को एक क्रूर शासक के तौर पर बताया गया था। तैमूर के नाम को लेकर हुए हंगामें के दौरान करीना ने कहा था, मैं चाहती थी कि मेरा बच्चा फाइटर बने। तैमूर नाम का मतलब ही 'आयरन' है। मुझे उसके नाम पर गर्व है।
  
ये भी पढ़ें
मीरा राजपूत को महंगा पड़ा ऑनलाइन मोबाइल कवर मंगवाना, बोलीं- घटिया विज्ञापन के चक्कर में फंस गईं