शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt join hands with talent company wme to work in hollywood
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (18:26 IST)

आलिया भट्ट ने भरी हॉलीवुड की उड़ान, इंटरनेशनल टैलेंट एजेंसी के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट!

आलिया भट्ट ने भरी हॉलीवुड की उड़ान, इंटरनेशनल टैलेंट एजेंसी के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट! - alia bhatt join hands with talent company wme to work in hollywood
आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई हैं। उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई हैं। वह जल्द ही फिल्म 'आरआरआर' से साउथ इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं अब खबरें आ रही है कि आलिया भट्ट हॉलीवुड में भी उड़ान भरने के लिए तैयार हैं।
 
खबरों के अनुसार आलिया भट्ट ने एक लीडिंग इंटरनेशनल टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी डब्लूएमई के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।  यह सबसे पुरानी टैलेंट एजेंसी है जो स्पोर्ट्स, ईवेंट, मीडिया और फैशन को मैनेज करती है। एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो को भी इसी एजेंसी ने साइन किया था।
 
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपना प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया है। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत वह फिल्म 'डार्लिंग्स' का निर्माण कर रही हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट एक्टिंग भी करती नजर आएंगी। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग खत्म की है। वह इन दिनों 'डार्लिंग्स' की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा आलिया ब्रह्मास्त्र, तख्त, आरआरआर और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
जब एक रिक्वेस्ट पर अपने फैन से फोन पर दिलीप कुमार ने की थी बात