बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naseeruddin shah discharged from hospital son vivaan shah shares photos
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (14:39 IST)

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए नसीरुद्दीन शाह, सामने आई तस्वीरें

Naseeruddin Shah
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को बीते दिनों अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक्टर को निमोनिया की शिकायत थी। एक्टर के फैंस के फैंस लगातर उनके जल्द ठीक होनी की दुआ कर रहे थे। अब नसीरुद्दीन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

 
नसीरुद्दीन शाह को अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी उनके बेटे विवान शाह ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। विवाद ने नसीरुद्दीन शाह की दो तस्वीरें शेयर की है। 
 
पहली तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'बैक होम।' दूसरी तस्वीर में लिखा 'उन्हें आज सुबह ही छुट्टी मिली है।' तस्वीरों में नसीरुद्दीन ऑरें कलर की टी-शर्ट और व्हाइट ट्रैक पैंट पहने पलंग के पास खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनकी पत्नी रत्ना पाठक भी नजर आ रही हैं।
 
बता दें कि नसीरुद्दीन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद उनके मैनेजर ने बताया था, 'वे अस्पताल में हैं। यहां वे मेडिकल सुपरविजन में हैं। उन्हें निमोनिया की शिकायत पर यहां लाया गया था। उनकी तबीयत अभी स्थ‍िर है और सुधार हो रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने भेजा समन