शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kapil sharma show set photos viral on social media
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अगस्त 2021 (10:38 IST)

जल्द शुरू होने जा रहा 'द कपिल शर्मा शो', सेट की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

जल्द शुरू होने जा रहा 'द कपिल शर्मा शो', सेट की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने - the kapil sharma show set photos viral on social media
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही शुरू होने वाला है। बीते दिनों इस शो का प्रोमो सामने आया था। वहीं अब शो के सेट की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है। 

 
इन तस्वीरों को कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस बार शो का सेट पूरी तरह बदला नजर आ रहा है। सेट बहुत ही शानदार और जबरदस्त लग रहा है। 
 
कपिल के शो में अब दर्शकों को एटीएम मिलेगा, 10 स्टार ढाबा और होटल चिल पैलेस भी दिखाई देगा। इसी के साथ ही नई लाइटिंग और सोफा सेट भी नया लगाया गया है। 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'नया सेट कैसा लगा दोस्तों?' बता दें कि इस नए सेट पर पहले एपिसोड की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। पहले एपिसोड में अक्षय कुमार गेस्ट बनकर पहुंचने वाले हैं। 
 
शो में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, कीकू शारदा, सुदेश लहरी, चन्दन प्रभाकर और अर्चना पूरण सिंह नजर आने वाले हैं। रहीं हैं। इस बार 'द कपिल शर्मा शो' की टीम में सुदेश लहरी की भी एंट्री हुई है। बताया जा रहा है कि 'द कपिल शर्मा शो' 21 अगस्त से टेलीकास्ट किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
Pammi Darling हैप्पी सावन : मजेदार है जोक