बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. the kapil sharma show ginni chatrath kapil sharma
Written By

कपिल शर्मा को पत्नी गिन्नी ने दी यह हिदायत

कपिल कपिल सेलिब्रिटी को घंटों-घंटों अपने शो पर इंतजार करने के लिए आलोचना के शिकार हुए थे जिसके चलते उनके शो को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा था। लेकिन अब कपिल ऐसा नहीं करते हैं।

कपिल शर्मा को पत्नी गिन्नी ने दी यह हिदायत - the kapil sharma show ginni chatrath kapil sharma
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो 'द कपिल शर्मा शो' से टीवी पर वापसी कर चुके हैं। कपिल का शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इसलिए उनके शो की टीआरपी चार्ट पर भी काफी प्रदर्शन कर रहा है। पहले अपने शो पर सेलिब्रिटी को इंतजार करवाने जैसे विवादों से घिर चुके कपिल शर्मा अब अपनी शादी के बाद काफी बदल चुके हैं।

कपिल सेलिब्रिटी को घंटों-घंटों इंतजार करने के लिए आलोचना के शिकार हुए थे जिसके चलते उनके शो को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा था लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि कपिल अब शो पर टाइम पर आ जाते हैं और शूटिंग भी टाइम पर शुरू कर देते हैं। इसका खुलासा शो के एक एपिसोड में पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री जुही चावला ने किया है।

हाल ही में फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की स्टारकास्ट ने शो पर शिरकत की थी। जुही चावला, सोनम कपूर आहुजा और अनिल कपूर ने कपिल शर्मा के जमकर मस्ती की। इस दौरान जुही चावला ने कपिल के बारें में खुलासा करते हुए बताया कि कपिल अब न केवल टाइम पर शूटिंग शुरू कर देते हैं बल्कि समय पर शूटिंग भी खत्म कर देते हैं।
कपिल को पत्नी ने दी हिदायत
उन्होंने बताया कि कपिल का ऐसा करने की वजह उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ है जिन्होंने उन्हें ऐसा करने की एक डेडलाइन दे रखी है। गिन्नी चतरथ के हुक्म के मुताबिक कपिल को समय पर घर लौटने की हिदायत है जिस्सके चलते उन्हें समय पर घर से निकलने और समय पर काम शुरू करना ही होता है। जूही ने हंसते हुए कहा कि यह 'द गिन्नी इफेक्ट्स' है।
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला आपको खूब हंसाएगा : किस मुंह से जाऊं जनाज़े पर...