गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kapil sharma show cast got vaccinated against covid 19
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जुलाई 2021 (16:57 IST)

'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, जल्द शुरू होगा शो

The Kapil Sharma Show
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' शो जल्द ही शुरू होने वाला है। हाल ही में कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शो के सेट से कई तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। 

 
भारती सिंह ने भी एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें कपिल की टीम के सभी कॉमेडयन्स एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुदेश लहरी और भारती सिंह नजर आ रहे हैं।
 
वहीं शो की शूटिंग शुरू करने से पहले कपिल शर्मा ने अपनी पूरी टीम के कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। कपिल शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कपिल की टीम के कई मेंबर्स नजर आ रहे हैं। यह एक सेल्फी फोटो हैl
 
तस्वीर में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, भारती सिंह, किकू शारदा और चंदन प्रभाकर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, 'क्या आपने वैक्सीनेशन करवाया?'
 
खबरों के अनुसार 'द कपिल शर्मा शो' 21 अगस्त को टेलीकास्ट किया जाएगा। यह शो फरवरी 2021 को बंद हुआ था। इसी दौरान कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बने थे।
 
ये भी पढ़ें
परस्त्री बुरी है.. : गुटखा प्रेमी दोस्त का ये चुटकुला लाजवाब है