शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aditya narayan will leave hosting forever after 2022
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जुलाई 2021 (14:32 IST)

आदित्य नारायण ने लिया होस्टिंग छोड़ने का फैसला, बोले- अब आगे बढ़ने का वक्त है

आदित्य नारायण ने लिया होस्टिंग छोड़ने का फैसला, बोले- अब आगे बढ़ने का वक्त है - aditya narayan will leave hosting forever after 2022
सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों इंडियन आइडल 12 होस्ट करते नजर आ रहे हैं। आदित्य कई शोज को होस्ट करते नजर आए हैं, लेकिन अब उन्होंने होस्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया है। आदित्य ने बताया कि वे 2022 में होस्टिंग बंद कर देंगे।

 
खबरों के अनुसार आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, एक होस्ट के तौर पर साल 2022 मेरा आखिरी साल होगा। इसके बाद मैं होस्टिंग से संन्यास ले लूंगा। मेरा कुछ टीवी शोज से कमिटमेंट है और इस वजह से मैं अभी होस्टिंग नहीं छोड़ सकता। आने वाले समय में मैं शोज के मेकर्स से किए वादे पूरे कर होस्टिंग छोड़ दूंगा।
 
उन्होंने कहा, मैं बीते 15 सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। अब आगे बढ़ने का वक्त है। जब मैने टीवी के लिए काम किया था तो मैं एक बच्चा था और जब मैं इसे छोडूंगा तो एक बच्चे का पिता हो जाऊंगा। टीवी इंडस्ट्री ने मुझे काफी कुछ दिया है।
 
आदित्य ने कहा, इस सब ने मुझे मुंबई में घर, एक कार का मालिक होने और शानदार जीवन जीने के काबिल बनाया है। ऐसा नहीं है कि मैं टीवी छोड़ दूंगा, लेकिन मैं कुछ और करूंगा जैसे किसी गेम शो में हिस्सा लेना या किसी शो जज करना। लेकिन एक होस्ट के तौर पर मेरा समय समाप्त हो रहा है।
 
गौरतलब है कि आदित्य नारायण ने साल 2007 में सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा चैलेंज' में एक होस्ट के रूप में शुरुआत की थी। आदित्य बीते साल दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। 
 
ये भी पढ़ें
अश्लील फिल्मों के कारोबार से राज कुंद्रा को होती थी इतनी कमाई