• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the goat life box office collection become the fastest malayalam film
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (18:21 IST)

पृथ्वीराज सुकुमारन की द गोट लाइफ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, तोड़े कई रिकॉर्ड

फिल्म बेन्यामिन के नॉवेल 'आदु जीविथम' पर आधारित है

the goat life box office collection become the fastest malayalam film - the goat life box office collection become the fastest malayalam film
The Goat Life Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म 'द गोट लाइफ' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म बेन्यामिन के नॉवेल 'आदु जीविथम' पर आधारित है। इस फिल्म में पृथ्वीराज कई अलग-अलग किरदारों में नजर आ रहे हैं। 
 
फिल्म में अपनी शानदार अदाकारी के लिए पृथ्वीराज जमकर प्रशंसा बटोर रहे हैं। यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ विदेश में भी जमकर कमाई कर रही है। ओपनिंड डे पर 7.45 करोड़ का कलेक्शन करके फिल्म ने इतिहास रच दिया था और 2024 की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई।
 
इतना ही नहीं 'द गोट लाइफ' यूएसए बॉक्स ऑफिस पर मिलियन-डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज मलयालम फिल्म भी बनी है। वहीं इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। 
 
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले विकेंड पर 65.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके मलयालम सिनेमा में अब तक का सबसे अधिक ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बना लिया है। 
 
इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहनलाल की 'लूसिफर' के नाम था। फिल्म 'लूसिफर' का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने ही किया था। फिल्म 'द गोट लाइफ' को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ब्लेसी के निर्देशित किया है। इस फिल्म में अमाला पॉल, केआर गोकुल, इटालियन-फ्रांसीसी एक्टर जिमी जीन-लुई,अरब एक्टर तालिब अल बलुशी और रिकाबी भी अहम किरदार में हैं। 
 
क्या है फिल्म की कहानी 
'द गोट लाइफ' की कहानी केरल के नजीब नाम के एक व्यक्ति पर आधारित है, जो 90 के दशक की शुरुआत में काम के लिए खाड़ी में चला गया थास फिल्म दिखाती है कि कैसे वह रेगिस्तान में बकरियों की बीच सुनसान इलाके में फंस जाता है। यह फिल्म घर वापस जाने की उसकी हताशा को दिखाती है।