शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the family man 2 dhriti aka ashlesha thakur receives marriage proposals
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (16:12 IST)

मनोज बाजपेयी की ऑनस्क्रीन बेटी को 17 साल की उम्र में आने लगे शादी के ऑफर

मनोज बाजपेयी की ऑनस्क्रीन बेटी को 17 साल की उम्र में आने लगे शादी के ऑफर - the family man 2 dhriti aka ashlesha thakur receives marriage proposals
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस सीरीज के सभी किरदारों को खूब पसंद किया गया। सीरीज में मनोज बाजपेयी की बेटी धृति के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर को भी जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। 

 
आलम यह है कि अश्लेषा ठाकुर को महज 17 साल की उम्रमें शशदी के ऑफर्स आने लगे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अश्लेषा ने इस बात का खुलासा किया है। अश्लेषा ने कहा, मुझे डायरेक्ट मैसेज पर काफी सारे शादी के रिश्ते मिल रहे हैं। लोग मुझे अजीबो-गरीब और स्वीट मैसेज भेज रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन पर मैं कैसे रिएक्ट करूं। हालांकि, लोगों से मिल रहे इस अटेंशन को मैं काफी एन्जॉय कर रही हूं।
 
सीरीज में अश्लेषा का किसिंग सीन भी था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं बहुत नर्वस थी। यह मेरे लिए बेहद नई चीज थी। मुझे किरदार में बड़ापन लाना था और ये भी ध्यान रखना था कि ऐसे सीन्स में बचपना ना झलके। मैंने ऐसी कई वेब सीरीज देखी जिनमें लव इंटरेस्ट के सीन थे। मैंने रिसर्च किया और इसके बारे में काफी पढ़ा। किसिंग सीन शूट करना बहुत ही टेक्निकल होता है और इसमें कोई मजा नहीं होता।
 
उन्होंने कहा, जब मुझे फैमिली मैन 2 में अपने किरदार के साथ लव इंटरेस्ट वाला एंगल जुड़ने की बात पता चली तो सबसे पहले निर्देशक ने मेरे पिता से इस बारे में पूछा। इसके बाद मेरे पिता ने मुझसे पूछा कि तुम इस बारे में क्या सोचती हो। अश्लेषा ने बताया कि इसके लिए उन्होंने हां कर दी।
 
बता दें कि अश्लेषा ठाकुर ने साल 2017 में टीवी सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' से बतौर एक्टर डेब्यू किया था। इसके बाद वह कैडबरी जैसे कई विज्ञापनों में भी देखी गई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
व्हाइट कलर की हॉट ड्रेस पहनकर अपने रेस्टोरेंट पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, तस्वीरें हो रही वायरल