शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan deol started shooting for his next film shared new look
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (14:54 IST)

करण देओल ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की तैयारी, शेयर किया अपना नया लुक

करण देओल ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की तैयारी, शेयर किया अपना नया लुक - karan deol started shooting for his next film shared new look
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल ने साल 2019 में फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब करण देओल अपनी अगली‍ फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। 

 
करण देओल क्राइम कॉमेडी फिल्म 'वेले इन दिल्ली' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, नया लुक, नई शुरुआत।
 
खबरों के अनुसार करण देओल की इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में शुरू होने वाली है। हाल ही में करण को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस फिल्म का निर्देशक देवेन मुंजाल कर रहे है। 
 
बताया जा रहा है कि यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है। यह साउथ फिल्म 'ब्रोचेवारेवारुरा' की हिन्दी रीमेक होगी, जिसमें श्री विष्णु, निवेथा थॉमस, निवेथा पेथुराज और सत्यादेव नजर आए थे।
 
बता दें कि इस फिल्म के अलावा करण देओल 'अपने 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में देओल परिवार की 3 जनरेशन साथ नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन और कृति सेनन की 'भेड़िया' की शूटिंग हुई खत्म, इस दिन रिलीज होगी फिल्म