शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. emraan hashmi undergoes physical transformation for tiger 3 photo viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (14:05 IST)

'टाइगर 3' में सलमान खान से टक्कर लेने के लिए इमरान हाशमी ने बनाई जबरदस्त बॉडी, वायरल हो रही तस्वीर

'टाइगर 3' में सलमान खान से टक्कर लेने के लिए इमरान हाशमी ने बनाई जबरदस्त बॉडी, वायरल हो रही तस्वीर - emraan hashmi undergoes physical transformation for tiger 3 photo viral
सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाइजी टाइगर की अगली फिल्म काफी समय से सुर्खियों में है। टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इमरान फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

 
सलमान और इमरान हाशमी के बीच होने वाली टक्कर को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच इमरान हाशमी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में इमरान हाशमी की जबरदस्त बॉडी नजर आ रही है। 
 
तस्वीर में इमरान हाशमी जिम में शर्टलेस खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनके 6 पैक एब्स नजर आ रहे हैं। इमरान हाशमी का ये दमदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन काफी कमाल का है। तस्वीर के साथ इमरान हाशमी ने कैप्शन में लिखा, 'ये तो अभी शुरुआत है।'
 
इस तस्वीर को देखकर फैंस कह रहे हैं कि वह सलमान खान से टक्कर लेने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि सलमान और कैटरीना कैफ 23 जुलाई से मुंबई में 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए तैयार हैं। इस शेड्यूल में उन्‍हें इमरान हाशमी भी जॉइन करेंगे।
 
खबरों के अनुसार फिल्म में इमरान हाशमी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट के किरदार में नजर आएंगे। इमरान हाशमी का यह निगेटिव किरदार उनके पहले के निभाए किरदारों से काफी ज्यादा स्मार्ट और स्टाइलिश होगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी वहां से शुरू होगी जहां से शाहरुख खान की 'पठान' अंत होगी।
 
ये भी पढ़ें
मास्क के कारण रुक गए हैं ये काम: चुटकुला पढ़कर जोर से हंस देंगे