• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. singer javed ali talk about indian idol controversy
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (13:06 IST)

'इंडियन आइडल' को लेकर हो रहे विवाद पर सामने आया जावेद अली का रिएक्शन, बोले- मैं अपनी रियल राय देता था

'इंडियन आइडल' को लेकर हो रहे विवाद पर सामने आया जावेद अली का रिएक्शन, बोले- मैं अपनी रियल राय देता था - singer javed ali talk about indian idol controversy
'इंडियन आइडल 12' लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो में से एक है। लेकिन बीते कुछ दिनों से इस शो को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार अतिथि के रूप में आए थे। तभी से यह शो विवादों में है।
 
अमित कुमार ने कहा कहा था उनसे कंटेस्टेंट की जबरदस्ती तारीफ करने के लिए कहा गया था। अमित कुमार के इस बयान ने काफी तूल पकड़ा। जिसके बाद कई दिग्गज कलाकारों में इस मामले पर अपनी राय सामने रखी थी। अब सिंगर जावेद अली का रिएक्शन सामने आया है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अली से शो को लेकर बात की गई और पूछा गया कि क्या उन्हें भी कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ करने को कहा गया है। इसपर जावेद अली ने कहा, जब मैंने वो बात सुनी तो मैं भी चौंक गया था क्योंकि मेरे साथ तो ऐसा नहीं हुआ था। मैं तो अपनी रियल राय देता था जो भी मुझे सही लगता था। मुझसे कहा जाता था कि फेक ना हो कुछ भी क्योंकि अगर आप सच नहीं बोल रहे तो लोगों को पता चल जाता है।
 
जावेद अली ने अपने एक पुराने शो को याद करते हुए कहा कि जब मैं एक शो जज कर रहा था तो एक कंटेस्टेंट इस वजह से जीता क्योंकि वह आकर्षक तरीके से बातें कर सकता था। फिर भी मैं यही कहूंगा कि यह एक व्यक्ति की निजी राय है कि किसे वोट देना है। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी किसी कंटेस्टेंट को वोट देने के लिए मजबूर किया जाता है।
 
जावेद से जब पूछा गया कि उनके हिसाब से 'इंडियन आइडल' के इस सीजन का विनर कौन हो सकता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ये कहना तो बहुत मुश्किल है, लेकिन पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, दानिश खान और कुछ और 1-2 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक विनर हो सकता है।
 
ये भी पढ़ें
तुम्हें जीवन में क्या चाहिए? : रामलाल का मस्त जोक