शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanya malhotra and rajkummar rao team up in hit hindi remake
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (10:34 IST)

साउथ फिल्म 'हिट' के रीमेक में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी सान्या मल्होत्रा

साउथ फिल्म 'हिट' के रीमेक में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी सान्या मल्होत्रा - sanya malhotra and rajkummar rao team up in hit hindi remake
इन दिनों साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों के हिन्दी रीमेक बनाने की तैयारी चल रही है। इनमें से एक फिल्म 'हिट' भी है। इस फिल्म के रीमेक क लिए टी सीरीज और साउथ के फिल्म निर्माता दिल राजू के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म में राजकुमार राव नजर आने वाले हैं। 

 
वही अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी फाइनल हो गई है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। बताया जा रहा है फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन ओरीजनल फिल्म के निर्देशक डॉ. शैलेश कोलानू ही करेंगे। 
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म को लेकर सान्या ने कहा, मैंने 'हिट' देखी है और मुझे वास्तव में फिल्म की अवधारणा पसंद आई है। जब मुझे फिल्म की पेशकश की गई, तो मैंने तुरंत हां कह दिया। यह एक बहुत ही रोचक और दिलचस्प कहानी है। राजकुमार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।
 
बता दें कि 'हिट- होमिसाइड इंटरवेंशन टीम' एक पुलिस वाले की कहानी है, जो एक लापता महिला की तलाश में रहता है। ओरिजनल फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी।
 
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंसी पीरियड में नुसरत जहां ने गर्लगैंग संग की पार्टी, सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल