मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra shares an emotional video post said he always influenced by dilip kumar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (18:54 IST)

दिलीप कुमार को याद कर इमोशनल हुए धर्मेंद्र, वीडियो शेयर कर बोले- आईने से पूछता था...

Dilip Kumar
बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार 7 जुलाई को इस दुनिया से रुख्सत हो गए। उनके निधन से हर किसी की आंखें नम हो गई। दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे थे। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र भी दिलीप साहब के घर पहुंचे थे। इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए थे।

 
धर्मेंद्र दिलीप कुमार को अपने बड़े भाई जैसा मानते थे। धर्मेंद्र अभी भी दिलीप कुमार को याद कर काफी भावुक हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दिलीप साहब की याद में एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वो दिलीप साहब को देख-देखकर एक्टर बने और खुद से सवाल किया करते थे कि क्या मैं कभी दिलीप कुमार बन पाऊंगा।
 
वीडियो में धर्मेंद्र कहते दिख रहे हैं, नौकरी करता, साइकिल पर आता-जाता थश। फिल्मी पोस्टर्स में अपनी झलक देखता था। रातों को जागता और आईने में देखकर पूछता, क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं?
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, दोस्तों, दिलीप साहब की रुख्सत पर... मेरे... आप के अंदर रूंदे-रूंदे जज्बात ये... उस अजीम फनकार... उस नेक रूह इंसान को... एक श्रद्धांजलि है। वो चले गए। उनकी यादें ना जा पाएगी। 
 
धर्मेंद्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे धर्मेंद्र बेहद भावुक नजर आए थे। वे आंखों में आंसू लिए दिलीप कुमार के चेहरे पर हाथ फेरते दिखे थे। उन्होंने सायरा बानो को ढांढस बंधाया था।  
 
ये भी पढ़ें
सिद्ध करो कि 'ये' तुम्हारी पत्नी है... : कमाल का चुटकुला