शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nusrat jahanparty with friends during pregnancy trolls says looking drunk
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (11:05 IST)

प्रेग्नेंसी पीरियड में नुसरत जहां ने गर्लगैंग संग की पार्टी, सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल

प्रेग्नेंसी पीरियड में नुसरत जहां ने गर्लगैंग संग की पार्टी, सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल - nusrat jahanparty with friends during pregnancy trolls says looking drunk
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। वहीं अब नुसरत की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपनी गर्लगैंग के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं।

 
नुसरत जहां की इस तस्वीर को उनकी दोस्त तनुश्री ने शेयर किया है। तस्वीर में नुसरत अपनी दोस्त तनुश्री और श्राबंती के साथ जमकर पार्टी करती दिख रही हैं। लेकिन इस तस्वीर के सामने आने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
 
ट्रोलर्स का कहना है कि इन तीनों ने पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया है। कुछ ट्रोल्स ये कहते भी दिखाई दिए हैं उनकी आंखों में ही नशा दिखाई दे रहा है।
 
बता दें कि नुसरत जहां को सोशल मीडिटा पर अकसर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। लेकिन वह ट्रोल्स को नजरअंदाज करती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'बाहुबली- द बिगिनिंग' को 6 साल हुए पूरे, प्रभास ने तस्वीर शेयर कर कही यह बात