शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Do boond, film, Hollywood movie, khwaja ahmad abbas
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (12:38 IST)

‘दो बूंद पानी’ फ़िल्म के अंशों का प्रदर्शन और चर्चा

‘दो बूंद पानी’ फ़िल्म के अंशों का प्रदर्शन और चर्चा - Do boond, film, Hollywood movie, khwaja ahmad abbas
प्रगतिशील लेखक संघ और भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के संस्थापक सदस्य और नया संसार फिल्म कंपनी के प्रवर्तक, राज कपूर को शोहरत की बुलंदी देने वाली फिल्मों के लेखक ख़्वाजा अहमद अब्बास की रचनात्मक दृष्टि को उनकी फिल्मों के मार्फ़त नज़दीक से समझने की कोशिश में भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की केंद्रीय इकाई एक आयोजन कर रही है।

10 जुलाई को शाम 6 बजे होने वाले इस आयोजन में अब्बास साहब की फ़िल्म ‘दो बूंद पानी’ का प्रदर्शन होगा। इस मौके पर मशहूर विद्वान, लेखिका और योजना आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. सईदा हमीद (दिल्ली) के व्याख्यान का आयोजन भी होगा।

अब्बास साहब ने यह फिल्म 1971 में सिमी ग्रेवाल, जलाल आग़ा और किरण कुमार को लेकर राजस्थान की पृष्ठभूमि में पानी की कमी की समस्या से जूझते लोगों की ज़िंदगी पर बनाई थी।

इस फिल्म के कुछ अंशों के प्रदर्शन के माध्यम से डॉ. सईदा हमीद ख्वाजा अहमद अब्बास की रचनात्मक दृष्टि और सामाजिक संवेदनशीलता पर अपनी बात रखेंगी।

इसमें उनका सहयोग करेंगी सौम्या लाम्बा (दिल्ली)। ख्वाजा अहमद अब्बास के जीवन और उनके व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों पर डॉ. सईदा हमीद और सौम्या लाम्बा से चर्चा करेंगे कवि, लेखक व  प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सचिव विनीत तिवारी (इंदौर)।

कार्यक्रम में इप्टा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तनवीर अख़्तर (पटना), इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश (लखनऊ), इप्टा की राष्ट्रीय सचिव उषा आठले (मुम्बई), अर्थशास्त्री व डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता डॉ. जया मेहता (इंदौर) आदि अन्य अनेक पदाधिकारी सरे देश से जुड़ेंगे।

कार्यक्रम निःशुल्क होगा। इच्छुक व्यक्ति ज़ूम के माध्यम से ऑनलाइन जुड़ने के लिए 9589862420 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
'इंडियन आइडल' को लेकर हो रहे विवाद पर सामने आया जावेद अली का रिएक्शन, बोले- मैं अपनी रियल राय देता था