मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar share funny reel on filhaal 2 with nupur sanon and bhumi pednekar
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (12:20 IST)

आंख बंद करके नुपुर सेनन को किस करने वाले थे अक्षय कुमार, आंख खोलते ही सामने थीं यह एक्ट्रेस

Akshay Kumar
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कृति सेनन का म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल 2' इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इससे पहले 'फिलहाल' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वही अब अक्षय ने #Filhaal2Reels चैलेंज शुरू करते हुए एक इंस्टाग्राम रील बनाया है

 
अक्षय ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार, पहले तो नुपुर सेनन के साथ नजर आ रहे हैं और फिर अचानक ही भूमि पेडनेकर के साथ होते हैं। 
 
वीडियो में अक्षय पहले आंख बंद करके नुपुर सेनन के साथ रोमांस करते नजर आते हैं लेकिन जैसे ही वह आंख खोलते हैं तो उनके सामने नुपुर की जगह भूमि पेडनेकर होती हैं। इस वीडियो के बैकग्रांउड में 'फिलहाल 2' गाना बज रहा है। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, फिलहाल 2 रील्स कॉन्टेस्ट की शुरुआत... ये रही भूमि पेडनेकर और नुपुर सेनन के साथ मेरी मजेदार एंट्री। अब आपका इंतजार है। उन्हें इनोवोटिव रखना ना भूलें।
 
बता दें कि अक्षय और नुपुर के फिलहाल 2 गाने को बोल जानी ने और आवाज बी प्राक ने दी है। गाने में आधी-अधूरी लव स्टोरी के दर्द को खत्म होते दिखाया गया है। यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेड कर रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
‘दो बूंद पानी’ फ़िल्म के अंशों का प्रदर्शन और चर्चा