बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon varun dhawan wrap shoot bhediya
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 जुलाई 2021 (15:41 IST)

वरुण धवन और कृति सेनन की 'भेड़िया' की शूटिंग हुई खत्म, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

varun dhawan
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन जल्द ही दिनेश विजान की फिल्म 'भेड़िया' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए वरुण और कृति दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। स्त्री और रूही के बाद 'भेड़िया' दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस की तीसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। 

 
इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। इसकी जानकारी खुद वरुण और कृति ने अपने-अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। दोनों ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ वरुण धवन ने लिखा, फिल्म भेड़िया की टीम शूटिंग रेप हुई। 14 अप्रैल 2022 को फिल्म रिलीज़ होगी। 
 
इस फिल्म को कोरोना महामारी के बहुत मुश्किल समय में शूट किया गया है। मेकर्स का कहना है कि शूटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अरुणाचल प्रदेश और मुंबई में हुई है। 
 
बीते दिनों वरुण धवन ने फिल्म भेड़िया के लिए किए अपने ट्रांसफॉर्मेशन को शेयर किया था। वरुण ने बताया था उन्हें फिल्म की कोई तस्वीर शेयर करने की इजाजत नहीं है। ऐसे में वह अपना बदला हुआ लुक शेयर कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
स्टेट ऑफ सीज : टैंपल अटैक- मूवी रिव्यू