शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tarun arora to play the villain in akshay kumar horror comedy film laxmmi bomb
Written By

करीना कपूर के बॉयफ्रेंड का रोल निभा चुके तरुण अरोरा होंगे 'लक्ष्मी बम' के विलेन

Laxmmi Bomb
बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी ने राघव लॉरेंस की तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म कंचना की हिन्दी रीमेक 'लक्ष्मी बम' के पहले शेड्यूल की शूटिंग अप्रैल में पूरी कर ली थी। फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग जुलाई के आखिरी से शुरू होगी।


इस फिल्म में विलेन की एंट्री भी हो गई है। खबरों के अनुसार मेकर्स विलेन के रोल के लिए एक्‍टर तरुण अरोरा को कास्‍ट कर रहे हैं। तरुण अरोरा ने साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर के बॉयफ्रेंड अंशुमन का किरदार निभाया था। इसके बाद इन्होंने साउथ में चिंरजीवी के साथ कैदी नं. 150, पवन कल्याण के साथ कटमरायुडु और रवि तेजा के साथ अमर अकबर एंथोनी जैसी की कई फिल्मों में काम किया है।
 
खबरों के अनुसार 'ऑरिजनल फिल्‍म की तरह रीमेक में भी विलेन एक करप्‍ट एमएलए होगा। डायरेक्‍टर राघव ने तरुण के साथ कंचना 3 में काम किया है जो कि इस साल अप्रैल में रिलीज हुई थी और उन्‍हें लगता है कि तरुण रीमेक के लिए भी बेस्‍ट हैं।
लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के अलावा आर माधवन अहम किरदार निभा रहे हैं। कहानी की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार पर एक ट्रांसजेंडर भूत हावी हो जाता है। खबरों की माने तो फिल्म में अमिताभ बच्चन ट्रांजसेंडर भूत की भूमिका में नजर आ सकते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
स्ट्रीट डांसर 3डी के सेट पर घायल हुए वरुण धवन, फिर भी करते रहे डांस प्रैक्टिस