गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Wedding photos of Pooja Batra and Nawab Shah
Written By

पूजा बत्रा और नवाब शाह की शादी की पहली तस्वीर आई सामने

पूजा बत्रा
एक्ट्रेस पूजा बत्रा और नवाब शाह की शादी की खबरें कुछ वक्त से काफी सुर्खियों में है। दोनों ने गुपचुप शादी कर ली और उनकी नजदीकियों की बातें तस्वीरों के जरिये सामने आईं। 
 
इसके बाद पूजा बत्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने नवाब शाह से 4 जुलाई को शादी की थी। उन्होंने कहा 'हां, मैंने और नवाब शाह ने अपने करीबियों की मौजूदगी में दिल्ली में 4 जुलाई को शादी कर ली है। हमारे चाहने वाले अक्सर हमसे पूछते थे कि हम दोनों शादी करने में देरी क्यों कर रहे हैं?'
 
दोनों की शादी की तस्वीरें अब सामने आई हैं और पूजा दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। पूजा बत्रा की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2002 में उन्होंने लॉस एंजिल्स में रहने वाले ऑर्थोपेडिक सर्जन सोनू आहलूवालिया से शादी की थी। 9 साल बाद साल 2011 में दोनों अलग हो गए। 
Photo : Instagram
नवाब के बारे में पूजा ने कहा मैं बस वक्त के साथ चल रही थी और फिर मुझे एहसास हुआ कि जिस इंसान के साथ मैं अपनी पूरी लाइफ बिताना चाहती हूं उसके साथ बंधन में बंधने में अब देरी नहीं करनी चाहिए। हमने आर्य समाज में शादी की।

Photo : Instagram

 
पूजा और नवाब एक-दूसरे को जानने के केवल 5 महीने के भीतर शादी के बंधन में बंध गए। वह कहती हैं, एक ही प्रोफेशन में होने की वजह से मैं नवाब को जानती थी। फरवरी में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिलने के बाद हमारी दोस्ती और मजबूत हो गई। हम अपनी लाइफ के सही वक्त पर मिले थे। मैंने नवाब की हमेशा इज्जत की है। हम दोनों की सोच काफी मिलती है और हमें एक-दूसरे को हर बात समझाने की जरूरत नही पड़ती है। वो एक फैमिली पर्सन हैं और उनकी ये बात मुझे बात अच्छी लगती है।
ये भी पढ़ें
यही है वो ‘परफेक्ट फेस’ जिसकी तलाश में एकता कपूर को लग गए ढाई साल...