• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office Report of Kabir Singh stars Shahid Kapoor
Written By

25 दिनों में कहां तक पहुंचे कबीर सिंह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

कबीर सिंह
शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'कबीर सिंह' 2019 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है और चौथे सप्ताह में अभी भी यह फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई जा रही हैं। 
 
फिल्म ने 25वें दिन 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से 25 दिनों में भारत से फिल्म ने 261.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
कबीर सिंह ने पहले सप्ताह में 134.42 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 78.78 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 36.40 करोड़ रुपये और चौथे वीकेंड पर 10.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
संदीप रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल अदा किया है। यह तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है। शाहिद कपूर की बतौर सोलो हीरो यह सबसे कामयाब फिल्म है। 
 
कबीर सिंह की आलोचना भी हुई है और इसे नारी विरोधी फिल्म भी बताया गया, लेकिन आम दर्शकों ने इसे खासा पसंद कर सफल बनाया। 
ये भी पढ़ें
पूजा बत्रा और नवाब शाह की शादी की पहली तस्वीर आई सामने