गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Will Shahid Kapoor Starrer Kabir Singh Enter in 300 crore club
Written By

कबीर सिंह और 300 करोड़ के बीच वर्ल्डकप क्रिकेट, तीसरे सप्ताह में भी 2000 स्क्रीन्स

कबीर सिंह और 300 करोड़ के बीच वर्ल्डकप क्रिकेट, तीसरे सप्ताह में भी 2000 स्क्रीन्स | Will Shahid Kapoor Starrer Kabir Singh Enter in 300 crore club
कबीर सिंह के रिलीज होने के पहले ट्रेलर देख यह तो अंदाजा लग गया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसी ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगी, यह बात बहुत कम लोगों ने सोची होगी। 
 
फिल्म कितना जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीसरे सप्ताह में भी यह फिल्म 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स में दिखाई जा रही है। 

2 सप्ताह में 213 करोड़ 
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं। दूसरे सप्ताह में इस फिल्म ने शुक्रवार 12.21 करोड़ रुपये, शनिवार 17.10 करोड़ रुपये, रविवार 17.84 करोड़ रुपये, सोमवार 9.07 करोड़ रुपये, मंगलवार 8.31 करोड़ रुपये, बुधवार 7.53 करोड़ रुपये और गुरुवार 6.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
फिल्म ने पहले सप्ताह में 134.42 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 78.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दो सप्ताह में यह फिल्म 213.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 

सलमान की भारत को पीछे छोड़ा 
बात 2019 में रिलीज हिंदी फिल्मों की हो तो तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कबीर सिंह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पहले नंबर पर 'उरी' है। तीसरे नंबर पर भारत, चौथे पर केसरी और पांचवें नंबर पर टोटल धमाल है। उरी से आगे निकलने में कबीर सिंह को ज्यादा समय नहीं लगेगा। 

300 करोड़ और क्रिकेट 
अहम सवाल यह है कि क्या कबीर सिंह 300 करोड़ क्लब में शामिल होगी? जवाब है कि संभव है। अभी लगभग 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन और करना है। चौथे सप्ताह के अंत तक या पांचवें सप्ताह की शुरुआत तक पहुंच सकती है, लेकिन यह सब इतना आसान भी नहीं है। 
 
अगले सप्ताह विश्व कप क्रिकेट में रोमांचक सेमी फाइनल और फाइनल होंगे। इसका निश्चित रूप से असर कबीर सिंह के कलेक्शन पर पड़ेगा। इसके अलावा अगले सप्ताह रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' भी रिलीज हो रही है। साथ ही अगले कुछ दिनों में लॉयन किंग जैसी बड़ी फिल्म भी रिलीज होगी। 
 

300 करोड़ और कबीर सिंह के बीच कुछ बाधाएं जरूर हैं, लेकिन संभव है कि यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाए। 

ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा के साथ खास पल गुजार रहे हैं विराट कोहली, कपल ने शेयर की रोमांटिक फोटो