मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anushka sharma and virat kohli share romantic photo
Written By

अनुष्का शर्मा के साथ खास पल गुजार रहे हैं विराट कोहली, कपल ने शेयर की रोमांटिक फोटो

Anushka Sharma
भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी विश्व कप में अब तक का सफर शानदार रहा है। टीम इंडिया ने अब तक खेले गए आठ मैचों में 6 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं एक मैच में हार भी मिली है। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विराट कोहली की 'मैन इन ब्लू' ने शान से विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
अब 6 जुलाई को भारत का श्रीलंका का साथ मैच होने वाला है। इस मैच के पहले विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कुछ खास पल बिताते नजर आए। विराट ने अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर किया है। तस्वीर में अनुष्का काफी खुश नजर आ रही हैं।
विराट ही नहीं अनुष्का शर्मा ने भी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है, 'इन सिली मूवमेंट्स को सील कर दें।' तस्वीर में दोनों ने सफेद स्नीकर पहन रखे हैं।
Photo : Instagram
अनुष्का शर्मा इन दिनों विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए इंग्लैंड में हैं। वर्क फ्रंट की बात करें अनुष्का शर्मा हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आई थी। इस फिल्म में अनुष्का की एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी।