शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tarak mehta ka ooltah chashmah neha mehta aka anjali bhabhi claims she did not get her due fees
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जून 2022 (14:03 IST)

'तारक मेहता' की पुरानी 'अंजली भाभी' ने मेकर्स पर लगाया 6 महीने का पेमेंट नहीं करने का आरोप, प्रोडक्शन टीम ने बताई वजह

'तारक मेहता' की पुरानी 'अंजली भाभी' ने मेकर्स पर लगाया 6 महीने का पेमेंट नहीं करने का आरोप, प्रोडक्शन टीम ने बताई वजह | tarak mehta ka ooltah chashmah neha mehta aka anjali bhabhi claims she did not get her due fees
पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई पुराने कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं। 'तारक मेहता' में 'अंजली भाभी' का किरदार निभाने वाली ए‍क्ट्रेस नेहा मेहता भी काफी पहले यह शो छोड़ चुकी हैं। नेहा ने करीब 12 साल तक 'अंजलि मेहता' का किरदार निभाया। अब उनकी जगह सुनैना फौजदार ने ले ली है। 

 
हाल ही में नेहा मेहता ने 'तारक मेहता' के के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अभी तक उनकी बकाया फीस नहीं दी है। एक इंटरव्यू के दौरान नेहा ने कहा, मैंने तारक मेहता शो में अंजलि के रोल को 12 सालों तक निभाया। मेरी आखिरी छह महीनों की पेमेंट पेंडिंग है। ये मेरी मेहनत की कमाई है, जिसे मैं ऐसे नहीं छोड़ने वाली हूं। शो छोड़ने के बाद मैंने अपनी बकाया फीस के भुगतान के लिए कई बार उन्हें कॉल किया।
 
उन्होंने कहा, मुझे शिकायत करना पसंद नहीं है लेकिन, उम्मीद है कि जल्दी ही इसका कोई समाधान निकलेगा और मुझे मेरी मेहनत की कमाई का पैसा जरूर मिलेगा। 
 
वहीं नेहा मेहता के इन आरोपों पर 'तारक मेहता' के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से सफाई दी गई है। उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करके नेहा के आरोपों को खारिज किया है। प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि वह पिछले दो साल से नेहा से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह रिस्पॉन्स नहीं कर रही हैं।
 
स्टेटमेंट में कहा गया है कि हम अपने आर्टिस्ट को फैमिली मानते हैं। हमने फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के लिए नेहा मेहता से कई बार संपर्क किया, लेकिन दुर्भाग्य से वो बाहर निकलने के पेपर्स पर साइन करने से हिचक रही हैं, जिसके बिना हम कंपनी की पॉलिसी के अनुसार फुल एंड फाइनल सेटलमेंट पूरा नहीं कर सकते हैं।
 
उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि नेहा मेकर्स के बारे में झूठे आरोप लगाने की बजाय हमारे ईमेल का जवाब देतीं, जिसने उन्हें 12 साल का फेम और करियर दिया है। हम उचित कार्रवाई के लिए अपने राइट्स (अधिकार) रिजर्व रखते हैं।
 
बता दें कि तारक मेहता शो छोड़ने के बाद नेहा मेहता ने एक मराठी फिल्म की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वो एक वेब सीरीज में भी नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अदनान सामी के ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को चौंकाया, लेटेस्ट तस्वीरों में पहचानना भी हुआ मुश्‍किल