• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adnan shami shocking transformation photos viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जून 2022 (15:43 IST)

अदनान सामी के ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को चौंकाया, लेटेस्ट तस्वीरों में पहचानना भी हुआ मुश्‍किल

अदनान सामी के ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को चौंकाया, लेटेस्ट तस्वीरों में पहचानना भी हुआ मुश्‍किल | adnan shami shocking transformation photos viral
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी अक्सर अपने वजन की वजह से चर्चा में रहते थे। एक समय उनका वजन तकरीबन 220 किलो था। कुछ साल पहले उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों को हैरत में डाल दिया था। अब एक बार फिर अदनान सामी ने अपने शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया है। 

 
अदनान सामी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों को देखकर विश्वास करना मुश्‍किल है कि ये अदनान ही है। तस्वीरों में वह एकदम स्लिम, फिट और हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। 50 साल के अदनाना सामी तस्वीरों में काफी यंग दिख रहे हैं।
 
अदनान सामी की ये तस्वीरें मालदीव वेकेशन के दौरान की है। वह अपने परिवार के साथ वेकेशन मनाने गए हुए हैं। अदनान की इन तस्वीरों पर कमेंट की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, 'ये कैसे किया भइया बहुत शानदार।' एक अन्य ने लिखा,  'लोग दिन-ब-दिन बूढ़े हो रहे हैं, लेकिन सामी जवां होते जा रहे हैं।' 
 
बता दें कि एक समय काफी गोल-मोल से दिखने वाले अदनान सामी बिना किसी सर्जरी के इतने फिट हुए हैं। अदनान ने वॉक, ट्रेडमिल, कॉर्डियो और हेल्दी डाइट की मदद से अपना वजन कम किया है। 
 
ये भी पढ़ें
'द कश्‍मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर बोले- कश्मीर एक अनकही कविता, यह हमारी आत्मा में बसा है