शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Box Office collection of Jug Jugg Jeeyo on day 1
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जून 2022 (12:49 IST)

जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : पहला दिन उम्मीद से रहा कम

जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : पहला दिन उम्मीद से रहा कम - Box Office collection of Jug Jugg Jeeyo on day 1
जुग जुग जियो ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम प्रदर्शन किया। करण जौहर का बैनर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर का स्टारडम और फिल्म का ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिलने के बावजूद भी यह फिल्म शानदार स्टार्ट लेने में कामयाब नहीं हो पाई। जुग जुग जियो ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। 


 
फिल्म की शुरुआत सुबह और दोपहर के शो में काफी खराब हुई थी, लेकिन शाम और रात के शो ने काफी हद तक स्थिति को संभाला। फिल्म सिर्फ बड़े शहरों में ही अच्छा कर पाई और छोटे शहरों में फिल्म की स्थिति खराब है। 
 
जहां तक फिल्म की रिपोर्ट का सवाल है तो यह मिश्रित है। दर्शकों को यह ज्यादा पसंद नहीं आ रही है क्योंकि स्क्रिप्ट काफी कंफ्यूजिंग है। फिल्म की सही समीक्षा करने वालों ने आलोचना की है जबकि कलाकारों से नजदीक संबंध रखने वाले क्रिटिक्स ने फिल्म की खूब तारीफ की है। 
 
जुग जुग जियो के लिए शनिवार और रविवार के दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। फिल्म को पहले दिन की भरपाई भी इन्हीं दो दिनों से करनी होगी। वीकेंड के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि जुग जुग जियो को दर्शकों का आशीर्वाद मिला या नहीं।