शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah rakhi vijan new dayaben
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 जून 2022 (12:49 IST)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होने जा रही 'दयाबेन' की वापसी, दिशा वकानी की जगह अब यह एक्ट्रेस आएगी नजर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होने जा रही 'दयाबेन' की वापसी, दिशा वकानी की जगह अब यह एक्ट्रेस आएगी नजर! | taarak mehta ka ooltah chashmah rakhi vijan new dayaben
टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दर्शक लंबे वक्त से दयाबेन का इंतजार कर रहे हैं। दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी बीते 4 साल से शो से गायब हैं। ताजा खबरों के अनुसार दर्शकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। शो में दयाबेन की एंट्री होने वाली है।

 
खबरों के अनुसार शो में नई दयाबेन की एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा है कि 90 के दशक के सिटकॉम 'हम पांच' में अपने प्रतिष्ठित किरदार स्वीटी माथुर के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री राखी विजन को दयाबेन की भूमिका के लिए चुना गया है। राखी विजन लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी करने जा रही हैं।
 
बताया जा रहा है कि राखी विजन को दयाबेन की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। किरदार के स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर राखी और क्रिएटिव टीम के बीच बातचीत जारी है। दिशा वकानी ने सितंबर 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लिया था और फिर कभी वापस नहीं आईं।
 
बता दें कि राखी विजान देख भाई देख, बनेगी अपनी बात, नागिन 4 जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने गोलमाल रिटर्न्‍स जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। राखी ने 'बिग बॉस 2' में भी हिस्सा लिया था।
 
ये भी पढ़ें
'मासूम' में अपनी रील बेटी के साथ कॉम्प्लेक्स रिलेशन शेयर कर रहें बोमन ईरानी ने साझा की फादरहुड दिल छू लेने वाली कविता