• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn film thank god to release on diwali 2022
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जून 2022 (18:04 IST)

'थैंक गॉड' की नई रिलीज डेट आई सामने, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार से टकराएंगे अजय देवगन

'थैंक गॉड' की नई रिलीज डेट आई सामने, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार से टकराएंगे अजय देवगन | ajay devgn film thank god to release on diwali 2022
बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही कई बिग बजट फिल्मों के बीच टकराव देखने को मिलने वाला है। वहीं अब अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। यह फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 
अजय देवगन की थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'राम सेतु' से क्लैश करेगी। पहले 'थैंक गॉड' इस साल जुलाई के आखिर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलजी डेट बदल कर दिवाली पर कर दी गई है। निर्माताओं ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। 
 
बता दें कि इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा 'थैंक गॉड' में रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में रहेंगी। 
 
'थैंक गॉड' की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए टी-सीरीज ने लिखा, अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की आगामी फिल्म 'थैंक गॉड' इस दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। भूषण कुमार, इंद्र कुमार और अशोक ठाकरे द्वारा निर्मित यह फिल्म आपको हंसाने के साथ-साथ आपका मनोरंजन भी करेगी।
 
इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की 'राम सेतु' से होने वाला है। इस साल दिवाली पर दर्शकों को अक्षय कुमार और अजय देवगन की भिड़ंत देखने को मिलेगी। हालांकि इस टकराव में जीत किसकी होती है, यह देखने के लिए इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें
आपका ऋण मैं कभी नहीं चुका सकूंगा : बैंक का यह चुटकुला कमाल का है