गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar hilariously pout shamed by son yash video viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जून 2022 (12:18 IST)

यश को पसंद नहीं पिता करण जौहर की यह हरकत, फिल्ममेकर ने शेयर किया मजेदार वीडियो

यश को पसंद नहीं पिता करण जौहर की यह हरकत, फिल्ममेकर ने शेयर किया मजेदार वीडियो | karan johar hilariously pout shamed by son yash video viral
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर को अक्सर उनके बच्चे यश और रूही ही ट्रोल करते नजर आते हैं। करण अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ बीताए टाइम से कुछ खास पलों को सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं।

 
हाल ही में करण ने अपने बेटे यश और बेटी रूही की मजेदार वीडियो शेयर की है। वीडियो में उनका बेटा बता रहा है कि पिता की कौन सी हरकत है, जो उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है।
 
वीडियो में करण अपने बेटे से पूछ रहे हैं कि वो कौन सी बात है जो उसे अपने पिता के बारे में जरा भी पसंद नहीं है। इस पर यश कहते हैं, 'मुझे नहीं पसंद जब पापा ऐसे पोज करते हैं।' यश अपने पिता करण जौहर वाले अंदाज में पाउट बनाकर दिखाते हैं और बेटे को अपनी नकल उतारता देख करण जौहर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
 
इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे पाउट शेम किया गया है।' इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
 
बता दें कि करण जौहर अक्सर फोटोशूट और सेल्फी में पाउट करते नजर आते हैं। यह उनका सिग्नेचर पोज है। लेकिन उनके बेटे को पिता यह अंदाज पसंद नहीं है। 
 
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होने जा रही 'दयाबेन' की वापसी, दिशा वकानी की जगह अब यह एक्ट्रेस आएगी नजर