बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatias Upcoming Film Lust Stories 2 Teaser Out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 6 जून 2023 (17:39 IST)

तमन्ना भाटिया की 'लस्ट स्टोरीज 2' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

तमन्ना भाटिया की 'लस्ट स्टोरीज 2' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज | Tamannaah Bhatias Upcoming Film Lust Stories 2 Teaser Out
Lust Stories 2 Teaser: तमन्ना भाटिया दर्शकों को लगातार एक के बाद एक अपने आगामी प्रोजेक्ट्स से खूब एंटरटेन कर रहीं हैं। एक्ट्रेस की नई सीरीज 'जी करदा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और अब उनके एक और प्रोजेक्ट 'लस्ट स्टोरीज 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में तमन्ना के अलावा काजोल, नीना गुप्ता, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर और विजय वर्मा सहित कई स्टार्स नजर आएंगे। 
 
तमन्ना भाटिया ने फिल्म के टीज़र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'लव या लस्ट... आप तय कीजिये। #LustStories2।'
 
टीज़र में भारतीय सिनेमा के 4 सबसे प्रमुख निर्देशकों की कहानियां दर्शकों को देखने को मिलेगी। टीजर में तमन्ना के किरदार की झलक बहुत प्रबल दिखाई दे रही है और उन्हें अब उन्हें फुल फ्लेज में देखने के लिए अब उनके फैंस वाकई में इंतज़ार कर रहे हैं। इसका पहला सीजन ऑडियंस के बीच काफी हिट हुआ था। लोगों ने इसे खूब प्यार भी दिया। लेकिन अब फिल्ममेकर यही प्यार इस सीजन के लिए भी चाहते हैं।
 
तमन्ना के पास फिलहाल साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से काफी प्रोजेक्ट्स हैं। जिसमें एक मलयालम फ़िल्म 'बांद्रा', तेलुगु में 'भोला शंकर' और तमिल में 'जेलर' जैसी फिल्में मौजूद हैं। तमन्ना के पास अभी बहुभाषीय फिल्मों का खजाना है, जिसे दक्षिण और हिंदी बेल्ट की ऑडियंस देखने के लिए खूब लालायित हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
फनी जोक: पोहा जलेबी की लव स्टोरी गुदगुदा देगी