'जरा हटके जरा बचके' को मिल रही प्रतिक्रिया से सारा अली खान खुश, फैंस को कहा धन्यवाद
Zara Hatke Zara Bachke: सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर 'जरा हटके जरा बचके' को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म की धमाकेदार शुरुआत को देखते हुए दर्शकों ने सारा अली खान के अभिनय की जमकर तारीफ की और कहा एक छोटे शहर की लड़की का किरदार उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता था।
'जरा हटके जरा बचके' को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से सारा बेहद खुश हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट का सहारा लेते हुए प्रशंसकों को प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही 'जरा हटके जरा बचके' के शूटिंग के दिनों की एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की।
अभिनेत्री ने उज्जैन शहर में फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए और बिहाइंड द सीन से क्लिप शेयर करते हुए लिखा, इन कार की सवारी याद आ रही है। शूटिंग के वो दिन याद आ रहे हैं। आप सभी के प्यार के लिए बहुत आभारी हूं। जरा हटके जरा बचके हो रही है।
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो अब वह होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक', अनुराग बसु की 'मेट्रो इन..दिनों' और 'ऐ वतन मेरे वतन' में दिखाई देंगी।