गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiquis wife aaliya shares photo with new love after feud with actor
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 6 जून 2023 (11:53 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया को मिला नया प्यार, बोलीं- मुझे खुश रहने का अधिकार...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया को मिला नया प्यार, बोलीं- मुझे खुश रहने का अधिकार... | nawazuddin siddiquis wife aaliya shares photo with new love after feud with actor
nawazuddin siddiqui's wife aaliya:  बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नवाज और उनकी पत्नी आलिया के बीच काफी विवाद चल रहा था। दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। हालांकि अब नवाजुद्दीन और आलिया के बीच समझौता हो गया है और दोनों तलाक भी लेने जा रहे हैं।
 
आलिया अपने बच्चों के साथ दुबाई चली गई हैं। वहीं अब आलिया को नया हमसफर भी मिल गया है। आलिया ने इंस्टाग्राम  पर अपने नए पार्टनर के साथ तस्वीर शेयर करके लोगों को खुद ये जानकारी दी है। इस तस्वीर में आलिया अपने नए प्यार के साथ बैठे चाय पीती नजर आ रही हैं। 
 
इसके साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा, मैंने जिस रिश्ते को संजोया है, उससे बाहर निकलने में 19 साल से ज्यादा का समय लगा है। लेकिन मेरे जीवन में, मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं, वे हमेशा थे और रहेंगे। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो दोस्ती से भी बड़े होते हैं और ये रिश्ता वही रिश्ता है और मैं उसी से बहुत खुश हूं। इसलिए अपनी खुशी आप सबके साथ बांटी। क्या मुझे खुश रहने का अधिकार नहीं है? 
 
आलिया ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, मैं आगे बढ़ चुकी हूं और मेरा यह रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है। ऐसा नहीं है कि हमारे बीच कोई कमिटमेंट नहीं है। मेरी अपनी जिंदगी है, जिसे मुझे अपने बच्चों के साथ जीना है और मैं अपने बच्चों को कोई दिक्कत नहीं देना चाहती।
 
आलिया ने अपने नए प्यार की तारीफ करते हुए कहा, वह एक सच्चे जेंटलमैन हैं। पैसा आपको खुश नहीं करता है, बल्कि इंसान करता है। वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वह इटली से हैं और हम दुबई में मिले थे। वह मेरी बहुत इज्जत करते हैं और मेरा बहुत ख्याल रखते हैं। हम लंबे समय से दोस्त थे लेकिन मुझे उन्हें जानने में थोड़ा ज्यादा समय लग गया।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
क्या शाहरुख खान के साथ 'डंकी' में नजर आएंगे ये कलाकार? फिल्म की स्टारकास्ट की तस्वीर हो रही वायरल