गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Actress Sonam Looks Stunning In Sharara Outfit
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 6 जून 2023 (13:11 IST)

एक्ट्रेस सोनम का शरारा आउटफिट में ग्लैमरस अंदाज

एक्ट्रेस सोनम का शरारा आउटफिट में ग्लैमरस अंदाज | Actress Sonam Looks Stunning In Sharara Outfit
Actress Sonam : एक्ट्रेस सोनम 90 के दशक की वह हसीना हैं, जो आज भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं। बहुत कम एक्ट्रेसेस हैं ऐसी जो आज भी इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं। उनमें से एक हैं एक्ट्रेस सोनम। एक्ट्रेस ने हाल ही में मशहूर डिज़ाइनर अनामिका खन्ना के एथनिक वियर में एम्ब्रॉइडेड डिज़ाइनर शरारा में पोज कर अपने फैंस को एंटरटेन किया।
 
सोनम आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहीं हैं जैसे पहले करती थी। वह एक ऐसी फैशन आइकॉन हैं जो इंडियन के साथ साथ वेस्टर्न में भी बड़ी शानदार लगतीं हैं।
 
अनामिका खन्ना के रीगल एथनिक वियर में सोनम सभी के दिल जीत रहीं हैं। शरारा गोल्ड थ्रेड से एम्ब्रॉइडेड किया गया है। इस आउटफिट को उन्होंने ओपन हेयर, गोल्ड इयररिंग्स और स्टेटमेंट गोल्ड रिंग से पूरा किया है। उन्होंने न्यूड मेकअप और पिंक शेड लिपस्टिक से अपना लुक कम्प्लीट किया है। 
 
एक्ट्रेस सोनम 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म्स जैसे अजूबा, त्रिदेव और विश्वात्मा का हिस्सा रहीं हैं। अब उनके चाहनेवाले उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'कश्मीर की कली' संदीपा धर ने दिखाई अपने होमटाउन में खूबसूरत झलकियां