गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunil dutt birth anniversary sanjay dutt emotional post
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 6 जून 2023 (11:26 IST)

सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- बहुत याद करता हूं पापा...

सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- बहुत याद करता हूं पापा...| sunil dutt birth anniversary sanjay dutt emotional post
birth anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रह चुके सुनील दत्त की 6 जून को एनिवर्सिरी है। सुनील दत्त ने कभी पेट भरने के लिए मुंबई में बस कंडक्टर की नौकरी भी की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले रेडियो जॉकी की जॉब की थी। सुनील दत्त ने साल 1955 में फिल्म 'रेलवे प्लेटफॉर्म' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
 
बहुत कम लोग जानते होंगे की सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त है। निर्देशक रमेश सजगल ने उनका नाम सुनील दत्त रखा था। सुनील को स्टारडम वर्ष 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ से हासिल हुआ। पिता सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। 
 
संजय दत्त ने अपने पिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। कुछ तस्वीरों में संजय बेहद छोटे नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपको बहुत याद करता हूं पापा। जन्मदिन की शुभकामनाएं। लव यू डैड।'
 
बता दें कि सुनील दत्त ने अपने बेटे संजय दत्त को फिल्म 'रॉकी' से लॉन्च किया था। संजय दत्त को जब नशे की लत लग गई थी तब उन्होंने उसे इससे बाहर निकालने के लिए सबकुछ किया। सुनील दत्त अपने समय के शानदार एक्टर होने के साथ-साथ निर्माता व निर्देशक भी रहे थे। वह भारतीय राजनीति में भी काफी सक्रिय रहें। 1984 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मुंबई उत्तर पश्चिम लोक सभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बने।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
ट्रेवल डेस्टिनेशन्स : जून की तपती गर्मी में भारत की इन 5 ठंडी-ठंडी सस्ती जगहों पर जा सकते हैं घूमने