शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tamanna bhatias romance drama series jee karda premiere on prime video on june 15
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 2 जून 2023 (13:51 IST)

प्राइम वीडियो ने की रोमांस-ड्रामा सीरीज 'जी करदा' की घोषणा, इस दिन से होगा प्रीमियर

प्राइम वीडियो ने की रोमांस-ड्रामा सीरीज 'जी करदा' की घोषणा, इस दिन से होगा प्रीमियर | tamanna bhatias romance drama series jee karda premiere on prime video on june 15
web series jee karda: प्राइम वीडियो ने रोमांस ड्रामा, अमेज़न ऑरिजिनल सीरीज 'जी करदा' के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा कर दी है। इस सीरीज़ की कहानी बचपन के सात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एहसास होता है कि 30 साल की उम्र में उनकी ज़िंदगी बिल्कुल भी वैसी नहीं है, जैसा उन्होंने बचपन में सोचा था। 8 एपिसोड की इस सीरीज का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 15 जून से होगा।
 
दिल को छू लेने वाली और जज्बातों से भरी इस सीरीज़ में तमन्ना भाटिया, आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी, और संवेदना सुवालका ने सात दोस्तों की भूमिका निभाई है, जबकि सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर ने भी अहम किरदार निभाए हैं। अरुणिमा शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित इस सीरीज़ के सह-लेखक हुसैन दलाल और अब्बास दलाल हैं, जिसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
 
जी करदा बचपन के 7 दोस्तों की बड़ी रोचक कहानी है, जिन्होंने सोचा था कि जब तक वे 30 साल के होंगे, तब उनकी ज़िंदगी बेहद आसान और सपनों-सी सुंदर होगी। लेकिन 30 साल के होने पर, आखिरकार उन्हें एहसास होता है कि उनकी ज़िंदगी तो बड़े पैमाने पर परेशानियों उथल-पुथल से भरी है। वे साथ रहते हैं, प्यार करते हैं, हंसते हैं, गलतियां करते हैं, उनका दिल टूटता है, और वे थोड़े बड़े हो जाते हैं, लेकिन इस सब के बीच उन्हें लगता है कि गहरी दोस्ती और गहरे नाते भी अधूरे होते हैं और ज़िंदगी अबूझ पहेली की तरह है जो सबको लुभाती है।
 
इस मौके पर अपर्णा पुरोहित, हेड ऑफ इंडिया ऑरिजिनल्स, प्राइम वीडियो ने कहा, जी करदा प्यार, दिल टूटने, डेटिंग, परिवार से जुड़ाव और इन सब बातों से बढ़कर, दोस्ती के अटूट बंधन के बारे में दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो हमें रोजमर्रा की ज़िंदगी में आने वाले उतार-चढ़ावों से भरे सफर पर ले जाती है। प्राइम वीडियो में हम हमेशा असल जिंदगी से जुड़ी, लोगों को पसंद आने वाली और मनोरंजक कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
दिनेश विजान ने कहा, जी करदा के जरिए हम पहली बार प्राइम वीडियो के साथ जुड़ रहे हैं, और अपने क्रिएटिव सफर की शुरुआत का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। दिल को छू लेने वाली इस कहानी में रिश्तों को बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया है, जिससे दर्शक जुड़ाव महसूस करेंगे। इस कहानी और इसके सभी किरदारों को इस तरह तैयार किया गया है कि यह हर उम्र के दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
क्या उर्वशी रौटेला ने खरीदा 190 करोड़ का बंगला? मां मीरा ने बताई सच्चाई