शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tahira kashyap shares a cute photon on ayushmann khurrana birthday
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (15:31 IST)

आयुष्मान खुराना को पत्नी ताहिरा ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की क्यूट तस्वीर

आयुष्मान खुराना को पत्नी ताहिरा ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की क्यूट तस्वीर - tahira kashyap shares a cute photon on ayushmann khurrana birthday
बॉलीवुड एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना का 14‍ सितंबर को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें ढ़ेरों बधाईयां मिल रही हैं। वहीं आयुष्मान की पत्‍नी ताहिरा कश्‍यप ने भी उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। 

 
ताहिरा ने एक क्‍यूट तस्वीर शेयर कर दिल की बात लिखी है। तस्वीर में आयुष्मान के चेहरे पर केक लगा है और ताहिरा अपनी जीभ से उनके चेहरे पर लगे केक को साफ कर रही हैं।
 
तस्वीर शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा, 'मेरे पास केक है जिसे मैं खा रही हूं, आयुष्मान खुराना, जन्मदिन मुबारक मेरे हमसफर।'
 
बता दें कि आयुष्‍मान खुराना और उनकी पत्‍नी ताहिरा एक दूसरे को बहुत प्‍यार करते हैं। दोनों की प्रेम कहानी भी बेहद दिलचस्‍प है। फिजिक्स की कोचिंग में दोनों की कहानी शुरू हुई थी। आयुष्‍मान 11वीं और ताहिरा 12वीं क्‍लास में थी। जब दोनों कॉलेज में आए तो चंडीगढ में दोनों ने साथ में थिएटर ज्‍वॉइन किया। 
 
आयुष्‍मान खुराना ने अलग अलग जॉनर की फिल्‍मों से एक अलग पहचान बनाई है। आयुष्मान 17 साल की उम्र में एक चैनल के रिएलिटी शो में नजर आए थे, जिसमें वो सबसे छोटे कंटेस्टेंट में से एक थे। इसके बाद साल 2004 में वो रोडीज 2 में नजर आए और इसके विनर बने। आखिरी बार आयुष्‍मान खुराना फ‍िल्‍म गुलाबो-सिताबो में नजर आए थे। 
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन बनेंगे Alexa की आवाज; सुनाएंगे मौसम का हाल, चुटकुले, शायरी और भी बहुत कुछ