'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बना मोस्ट सर्च शो ऑफ 2020, बिग बॉस को दी मात
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। हर साल के साथ इस शो के चाहने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस शो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 2020 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।
याहू ने सबसे ज्यादा सर्च किए गए फिल्म्स और टीवी शो 2020 की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सब टीवी के कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने पहला स्थान हासिल किया है। जिसने सभी बॉलीवुड फिल्मों को भी मात दे दी। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' और हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' भी पीछे रह गई है।
इस साल 90 के दशक में प्रसारित होने वाले पौराणिक शो 'रामायण' और 'महाभारत' को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। बता दें कि लॉकडाउन में 90 के दशक के कई शोज दोबारा शुरु किए गए थे। जिन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इन्हीं में ये दोनों शोज भी रहे।
इस लिस्ट में जहां एक ओर पहले स्थान पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है। वहीं, दूसरे स्थान पर 'महाभारत', तीसरे पर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा', चौथे पर 'रामायण' है। पांचवे पर 'द कपिल शर्मा शो', छठे पर फिल्म 'बागी 3', सातवें पर रियलिटी शो 'बिग बॉस', आठवें पर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D', नौवें पर फिल्म 'शकुंतला देवी' और दसवें पर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' है।
हाल ही में याहू ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले अभिनेता, अभिनेत्री और व्यक्तियों की भी लिस्ट जारी की है। जिनमें सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती पहले स्थान पर हैं।