रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar, Fees, Mudssar Aziz film
Written By

अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए लेंगे 2 करोड़ रुपये रोज!

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार बॉलीवुड में दनादन फिल्म करने के लिए जाने जाते हैं। कोरोनावायरस भी उनकी गति को कम नहीं कर पा रहा है। खबर है कि उन्होंने मुदस्सर अज़ीज़ की अगली कॉमेडी फिल्म साइन कर ली है।
 
सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार 50 दिनों तक शूटिंग करेंगे और 100 करोड़ रुपये लेंगे। यानी कि दो करोड़ रुपये रोज। 
 
अक्षय की फीस के अलावा फिल्म 50 करोड़ रुपये में तैयार हो जाएगी, यानी कि 150 करोड़ रुपये फिल्म का कुल बजट है। इसमें से लगभग 90 करोड़ रुपये विभिन्न राइट्स के जरिये रिलीज के पहले ही हासिल हो जाएंगे। 
 
बचे 60 करोड़ वसूलने के लिए फिल्म को लगभग 120 करोड़ का बिज़नेस थिएटर से करना होगा जो कि मामूली बात है। लिहाजा फिल्म का सफल होना तय है। 
 
अक्षय कुमार इसी फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं और इसीलिए उनकी फिल्मों से सभी कमा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
केदारनाथ और सिम्बा के बाद अब कुली नंबर 1 भी होगी दिसंबर में रिलीज, सारा बोलीं- ‘दिसंबर मेरा फेवरेट महीना है’