शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 kavita kaushik will leave home after fighting with rubina dilaik
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (17:43 IST)

Bigg Boss 14 : रुबीना दिलैक से लडाई के बाद घर से बाहर निकलीं कविता कौशिक

Bigg Boss 14 : रुबीना दिलैक से लडाई के बाद घर से बाहर निकलीं कविता कौशिक - bigg boss 14 kavita kaushik will leave home after fighting with rubina dilaik
बिग बॉस 14 के घर में इन दिनों जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। वहीं खबरें आ रही है कि कविता कौशिक ने शो छोड़ दिया है। हाल ही में शो के मेकर्स एक प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में कविता कौशिक और रुबीना दिलैक के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है।

 
वीडियो में देखा जा सकता है कि कविता कौशिक रूबीना से कह रही हैं, घर से बाहर चलो, बताऊंगी तुमको मैं। जिस पर रूबीना कहती हैं, क्या घर से बाहर, मुझसे यहीं बात करो। तुम मुझे धक्का नहीं दे सकतीं। हिम्मत है बोल। जिस पर कविता रूबीना को थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए कहती हैं कि निकल यहां से। दोनों की इस लड़ाई को देखकर बिग बॉस के घर का दरबाजा खुल जाता है।
 
जिसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि जो भी कोई खेल के लिए सीरियस नहीं है वह बाहर जा सकता है। अचानक से कविता कौशिक घर से बाहर चली जाती हैं। कविता कौशिक के जाने पर रूबीना उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करती हैं। 
 
कविता कौशिक को लेकर जबसे ये खबर आई है कि वो बिग बॉस का घर छोड़ चुकी है। तब से उनके फैंस काफी निराश हैं। सोशल मीडिया पर कविता कौशिक के फैंस लगातार उनकी निंदा कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
तैमूर अली खान बने शेफ, करीना कपूर और सैफ के साथ कुकिंग सेशन में लिया हिस्सा