• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aditya narayan says it feels surreal that i am married to shweta now its like a dream come true
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (17:22 IST)

श्वेता अग्रवाल संग सात फेरे लेने के बाद आदित्य नारायण बोले- सपना सच होने जैसा

श्वेता अग्रवाल संग सात फेरे लेने के बाद आदित्य नारायण बोले- सपना सच होने जैसा - aditya narayan says it feels surreal that i am married to shweta now its like a dream come true
बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए। श्वेता के साथ शादी करने के बाद आदित्य बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि श्वेता से शादी से करना सपना सच होने जैसा है।

 
अपनी शादी के बाद आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा, यह सपने जैसा लगता है कि मेरी और श्वेता की अब शादी हो गई है। मैं श्वेता के अलावा किसी और के साथ अपनी जिंदगी बिताने के बारे में सोच भी नहीं सकता। उन्होंने बेहतर इंसान बनने में मेरी मदद की है। वो ऐसी इंसान हैं जिनके साथ मैं, मैं रह सकता हूं।
 
आदित्य ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते वो शादी में ज्यादा लोगों को न्योता नहीं दे सके। कोविड-19 के प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए, हमें छोटे स्तर पर शादी करनी पड़ी। मेरे पेरेंट्स इस शादी से बहुत खुश हैं। अपनी शादी में पापा को डांस करते हुए देखना अच्छा लगा।
 
गौरतलब है कि श्वेता और आदित्य की मुलाकात 'शापित' के सेट पर हुई थी। यहीं से इन दोनों की दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदल गई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी से पहले दोनों ने करीब 10 साल एक दूसरे को डेट किया है। जिसके बाद घर परिवार की सहमति से दोनों शादी के बंधन में बंधे।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : रुबीना दिलैक से लडाई के बाद घर से बाहर निकलीं कविता कौशिक