रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fir against gangs of wasseypur actor and writer zeishan quadri for cheating
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (11:26 IST)

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के डेफिनेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज, धोखाधड़ी का लगा आरोप

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के डेफिनेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज, धोखाधड़ी का लगा आरोप - fir against gangs of wasseypur actor and writer zeishan quadri for cheating
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में डेफिनेट का किरदार निभाने वाले एक्टर जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई ‍पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जीशान पर एक प्रोड्यूसर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन पर डेढ़ करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप है।

 
जीशान के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा-420 के तहत फ्रॉड करने का मामला दर्ज किया गया है। जीशान के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट प्रोड्यूसर जतिन सेठी ने दर्ज कराई है। जतिन का आरोप है कि उनकी कंपनी नाद फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस और जीशान कादरी की कंपनी में एक वेब सीरीज को लेकर कुछ पैसों की डील हुई थी। लेकिन एग्रीमेंट के बाद भी लेकिन जीशान कादरी ने वेब सीरीज में यह पैसा इन्वेस्ट ही नहीं किया।
 
जीशान कादरी एक लेखक, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। इन्होंने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी लिखी है। यह फिल्म अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट की है। कादरी ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' में 'डेफिनेट' रोल प्ले किया है। इस रोल के लिए जीशान को काफी लोकप्रियता मिली।
 
जीशान कादरी ने फिल्म 'मेरठिया गैंग्सटर' का निर्देशन भी किया है। जीशान इन दिनों अनुराग कश्यप के साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर भाग-3 की पटकथा लिखने और निर्देशन, दोनों में मदद कर रहे हैं।
 
जीशान कादरी ने रिवॉल्वर रानी, होटल मिलन जैसी फिल्मों में काम भी किया है। हाल ही में जीशान, दिव्येंदु शर्मा की वेब सीरीज 'बिच्छू का खेल' में नजर आए थे। इस सीरीज में उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी। 
 
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बना मोस्ट सर्च शो ऑफ 2020, बिग बॉस को दी मात