सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu opens up on her secret wedding reveals why she did not shares marriage photos
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (11:18 IST)

तापसी पन्नू ने मैथियास बो संग कंफर्म की शादी, सीक्रेट वेडिंग की बताई वजह

तापसी पन्नू ने अपनी सीक्रेट वेडिंग पर पहली बार चुप्पी तोड़ी

taapsee pannu opens up on her secret wedding reveals why she did not shares marriage photos - taapsee pannu opens up on her secret wedding reveals why she did not shares marriage photos
Taapsee Pannu on secret wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने 22 मार्च को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। भले ही तापसी ने अपनी शादी को ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन उनकी वेडिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। 
 
वहीं अब तापसी पन्नू ने अपनी सीक्रेट वेडिंग पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने मैथियास संग अपनी शादी को कंफर्म किया है। साथ ही यह भी बताया कि वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन शेयर करने की उनकी कोई योजना नहीं है। 
 
हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए तापसी ने कहा, मुझे नहीं पता कि क्या मैं अपनी पर्सनल लाइफ को इस तरह से पब्लिक के बीच लना चाहती हूं, जैसा कि होता है। मैंने इस तरह की जिंदगी को चुना है। मेरे पार्टनर और शादी में आए लोगों ने नहीं।
एक्ट्रेस ने कहा, मेरा इरादा इसे गुप्त रखने का कभी नहीं था। मैं बस इसे पब्लिक अफेयर नहीं बनाना चाहती थी, क्योंकि तब मुझे इस बात की चिंता होने लगेगी कि इसे कैसे समझा जाएगा। मैं अपनी शादी की तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड करने की योजना नहीं बचा रही हूं क्योंकि मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हूं। 
 
बता दें कि तापसी पन्नू और मैथियास बो की पहली मुलाकात 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के उद्घाटन समारोह में हुई थी। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 22 मार्च 2024 में तापसी पन्नू और मैथियास बो ने उदयपुर में शादी कर ली।
 
ये भी पढ़ें
Janhvi Kapoor ने शिखर पहाड़िया संग रिश्ता किया कंफर्म! बॉयफ्रेंड के नाम का नेकलेस फ्लॉन्ट करती आईं नजर