मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Swag se arenge sabka swagat, Tiger Zinda Hai, Ek Tha Tiger, Salman Khan, Katrina Kaif
Written By

सलमान-कैटरीना... स्वैग से करेंगे सबका स्वागत

स्वैग से करेंगे सबका स्वागत
सलमान खान और कैटरीना कैफ यशराज फिल्म्स 'टाइगर जिंदा है' में फिर साथ नज़र आ रहे हैं और यह इस साल की खास फिल्मों में से एक है। इस हाई ऑक्टेन स्पाय ड्रामा के बारे में कहा जा रहा है कि यह 'एक था टाइगर' से भी ज़्यादा धमाकेदार रहेगा। सलमान और कैटरीना एक बार फिर टाइगर और जोया के रूप में आने वाले हैं। 
 
मोरक्को और अबु धाबी जैसी जगहों पर शूटिंग करने एक बाद अब सलमान और कैटरीना ने एक गाने की शूटिंग ग्रीस में की है। यह गाना होगा 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' जो कि फिल्म का आखिरी गाना होगा। इसमें सलमान और कैटरीना दोनों ही स्वैग के हिसाब से शानदार नज़र आने वाले हैं। 
 
निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा कि टाइगर जिंदा है बड़े पैमाने की फिल्म है जिसमें भरपूर रोमांच और मनोरंजन होगा। यही कारण है कि हमने फिल्म में इस गाने को चुना है 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत'। यह गाना प्यार, शांति और भाईचारे को ट्रिब्युट देने के लिए है। दुनियाभर के डांसर्स और उनकी डांस मूव्स इसमें होगी, जो कि बड़े पैमाने पर होगा। एक तरह से यह गाना फिल्म और ग्लोबल पहुंच को सेलीब्रेट करता है। 
 
हाल ही में कैटरीना ने ग्रीस में अपनी और सलमान की एक सेल्फी ले कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिस पर कैप्शन लिखा था ड्रामा.. तुफान के पहले की शांति। एक बात तो ज़रूर है, 'टाइगर ज़िंदा है' दर्शकों के लिए धमाका तो लाने वाला है। 
ये भी पढ़ें
तैमूर, आमिर, अक्षय, सफलता और प्रमोशन के बारे में क्या बोले सैफ अली खान