गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tumhari Sulu, Hawa Hawai 2.0, Vidya Balan, Neha Dhupia, Sridevi
Written By

तुम्हारी सुलु में विद्या बालन के 'हवा हवाई' पर शानदार मूव्स

तुम्हारी सुलु में विद्या बालन के 'हवा हवाई' पर शानदार मूव्स - Tumhari Sulu, Hawa Hawai 2.0, Vidya Balan, Neha Dhupia, Sridevi
विद्या बालन की नई फिल्म 'तुम्हारी सुलु' का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। पोस्टर, ट्रेलर और गाने 'बन जा मेरी रानी' के बाद फिल्म ने एक और धमाका किया  है। फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज़ हो गया है जो कि 'मि. इंडिया' में श्रीदेवी पर फिल्माया गया हिट सॉन्ग हवा हवाई का रीमिक्स है। रीमिक्स के इस दौर में एक और रीमिक्स आना बड़ी बात नहीं, लेकिन इस गाने में कुछ अलग और नया है। 
 
इस पार्टी सॉन्ग 'हवा हवाई 2.0' में विद्या बालन तो शानदार डांस कर ही रही हैं, इसके अलावा खास बात यह है कि इसमें पुराने गाने को ही शामिल किया गया है और किसी नए सिंगर ने नहीं गाया है। इस रीमिक्स में भी कविता कृष्णमूर्ति की आवाज़ का ही जादू है। गाने में विद्या के डांस मूव्स जबर्दस्त हैं। गाने में विद्या एक पार्टी एंजॉय कर रही हैं जिसमें नेहा धूपिया और आरजे मलिश्का भी शामिल हैं। 
 
इस गाने के बारे में विद्या ने बताया कि यह गाना पुराने गाने के लिए एक ट्रिब्युट है। मैं पांच या छह साल की थी तब यह गाना रिलीज़ हुआ था। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इतने सालों बाद में मैं वास्तव में इसमें हुं। 
 
तुम्हारी सुल्लू एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें विद्या बालन, नेहा धूपिया, मानव कौल, आरजे मलिश्का मुख्य भुमिकाओं में हैं। सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 नवंबर, 2017 को रिलीज़ होने वाली है। 
 
ये भी पढ़ें
रजनीकांत से मार खाना सम्मान की बात: अक्षय कुमार