गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sushmita Sens daughter Renee recites Mahamrityunjaya Mantra in Taali
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (12:33 IST)

'ताली' में सुष्मिता सेन की बेटी रेने ने दी अपनी आवाज, एक्ट्रेस बोलीं- उसकी आवाज और मेरा चेहरा...

'ताली' में सुष्मिता सेन की बेटी रेने ने दी अपनी आवाज, एक्ट्रेस बोलीं- उसकी आवाज और मेरा चेहरा... | Sushmita Sens daughter Renee recites Mahamrityunjaya Mantra in Taali
Renee recites Mahamrityunjaya Mantra in Taali: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ताली' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में सुष्मिता एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं। हाल ही में 'ताली' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब सुष्मिता सेन ने खुलासा किया की 'ताली' में उनकी बेटी रेने ने भी अपनी आवाज दी है। 
 
सुष्मिता सेन सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रस ने लिखा, वो एक प्राउड मॉम महसूस कर रही हैं क्योंकि उनकी बेटी रेने भी उनकी आगामी सीरीज ताली का हिस्सा हैं। मेरी बच्ची रेने ने इस शक्तिशाली मंत्र महामृत्युंजय को प्रस्तुत करने के लिए अपनी आवाज दी है। ताली के ट्रेलर में उसकी आवाज और मेरा चेहरा... एक साथ हैं। मैं निश्चित रूप से जब भी सुनती हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
 
सुष्मिता ने लिखा, शोना, इस खास ट्रिब्यूट का हिस्सा बनने के लिए चुनने के लिए...और इसे इतने प्यार से करने के लिए धन्यवाद! आपने मुझे गर्व महसूस कराया। जिस प्यार और समावेशन के साथ आपने ताली हासिल की है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद, कम से कम यह कहते हुए मैं वास्तव में अभिभूत हूं। इतने साहस के साथ विश्वास बनाए रखने के लिए श्रीगौरी सावंत और हमारे ट्रांसजेंडर समुदाय को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं तुम लोगों से प्यार करती हूं। 
 
बता दें कि 'ताली' ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के जीवन पर आधारित है। इस सीरीज का निर्देशन रवि जाधव ने ‍किया है। 'ताली' की कहानी क्षितिज पटवर्धन और अफीफा नाडियाडवाला ने लिखी है। यह सीरीज 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर ‍रिलीज होने जा रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' का टीजर रिलीज, #Restart के लिए हो जाइए तैयार