सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर की आत्महत्या से चार दिन पहले की चैट, बताई अपने ‘भाई की कहानी’
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन उनका परिवार और फैन्स अभी तक उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं। सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी लगातार अपने भाई के बारे में सोशल मीडिया पर लिख रही हैं। अब, श्वेता ने सुशांत के साथ उनकी मौत के चार दिन पहले यानि 10 जून को हुई चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ ही श्वेता ने उनके बचपन के दिनों की कुछ प्यारी यादें और सुशांत की कुछ अनदेखी तस्वीरों भी शेयर की हैं।
श्वेता ने जो चैट शेयर की है, उसमें सुशांत ने लिखा है- ‘बहुत मन करता है दी...’ इसके जवाब में श्वेता ने लिखा- ‘तो आ जाओ ना बेबी, एक महीन के लिए आ जाओ और यहां चिल करो। अच्छा लगेगा तुम्हें’।
बचपन के दिनों को याद करते हुए श्वेता ने बताया कि उनके सबसे बड़े भाई की मौत केवल डेढ़ साल की उम्र में हो गई थी और इसलिए उनके पेरंट्स एक लड़का चाहते थे। श्वेता ने बताया कि 2 सालों के संकल्प, व्रत और पूजा के बाद जब वह दिवाली के दिन पैदा हो गईं और उन्हें लक्ष्मी कहा जाने लगा। उनके पेरंट्स ने पूजा साधना जारी रखी और एक साल बाद सुशांत का जन्म हुआ। सुशांत बचपन से ही लोगों के लिए बेहद आकर्षक थे और अपनी आंखों और मुस्कुराहट से लोगों को मोहित कर लेते थे।
श्वेता ने अपनी पोस्ट में बताया कि किस तरह बचपन में 4 साल के सुशांत अपनी क्लास से उनकी क्लास में आ गए थे क्योंकि अकेले उनका मन नहीं लग रहा था। इसी तरह श्वेता ने बताया कि जब 2007 में उनकी शादी के बाद विदाई हो रही थी तो सुशांत बहुत रोए थे। श्वेता ने लिखा है कि वह सुशांत को अक्सर यूएस बुलाया करती थीं लेकिन वह बहुत बिजी रहते थे। श्वेता ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि काश वह अपने भाई को बचा पातीं और उन्हें आज भी लगता है कि वह सुबह जागेंगी तो सामने सुशांत को देखेंगी।