रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karishma tanna wins khatron ke khiladi season 10
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जुलाई 2020 (15:43 IST)

'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर बनीं करिश्मा तन्ना, रोहित शेट्टी बोले- मेरी इच्छा पूरी कर दी

Khatron Ke Khiladi 10
रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 10' को अपना विनर मिल गया है। शो का ये सीजन करिश्मा तन्ना ने जीत लिया है। ग्रैंड फिनाले में करण पटेल और धर्मेश को पछाड़ते हुए करिश्मा ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। 
 
जैसे ही विनर के तौर पर करिश्मा का नाम लिया खुशी के मारे उनकी आंख से आंसू छलक गए। करिश्मा को बतौर विनर 20 लाख रुपए और एक मारुती कार दी गई। फिनाले में करिश्मा और करण पटेल के बीच कड़ी टक्कर चली, लेकिन करिश्मा ने करण को मात देकर ये ट्रॉफी अपने नाम की।
 
रोहित शेट्टी ने जब करिश्मा को ट्रॉफी दी और कहा, मैं हमेशा से ये ट्रॉफी एक लड़की को देना चाहता था और तुमने मेरी ये इच्छा आज पूरी कर दी है।
 
करिश्मा ने शो के सभी टास्क में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। हर स्टंट को उन्होंने बखूबी पूरा किया। करिश्मा शो की सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक रहीं। इसके अलावा उन्हें रोहित शेट्टी की बेस्ट स्टूडेंट भी कहा जाता था।
 
एक स्टंट करने के दौरान करिश्मा तन्ना ने कहा था कि किसी लड़की के खतरों की खिलाड़ी की ट्रॉफी बहुत समय से नहीं जीते। वे ये ट्रॉफी जीतना चाहती हैं। और उनकी से इच्छा पूरी भी हो गई।
 
शो जीतने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने कहा, मुझे पिछले कई सालों से 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए एप्रोच किया जाता था लेकिन मैं कभी इस शो को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी। मुझे हमेशा लगता था कि ये शो मेरे लिए नहीं हैं। मेकर्स को लगता था कि मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूं और हर किस्म के स्टंट्स कर सकती हूं लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा। जब किसी चीज के लिए मैं कॉन्फिडेंट नहीं होती हूं तो उसके साथ कभी आगे नहीं बढ़ती।
 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त के जन्मदिन पर 'केजीएफ चैप्टर 2' से रिलीज होगा अधीरा का लुक