मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan is missing his father while battling corona virus
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जुलाई 2020 (12:14 IST)

अस्पताल में अमिताभ बच्चन को सता रही पिता की याद, इस तरह कटती हैं सूनी रातें

अस्पताल में अमिताभ बच्चन को सता रही पिता की याद, इस तरह कटती हैं सूनी रातें - amitabh bachchan is missing his father while battling corona virus
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज करवा रहे हैं। अस्पताल में भर्ती अमिताभ आए दिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से अपना हाल ए दिल बयां करते हैं। हाल ही में बिग बी ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि अस्पताल में उन्हें अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की याद सता रही है।
 
अमिताभ ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन बैठे हुए हैं और पिता की कविता पढ़ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ‍लिखा, 'बाबूजी की कविता के कुछ पल। वो इसी तरह गाया करते थे कवि सम्मेलनों में। अस्पताल के अकेले पन में उनकी बहुत याद आती है, और उन्हीं के शब्दों से अपनी सूनी रातों को आबाद करता हूं।'
 
अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अमिताभ कई बार अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चुके हैं।
 
बता दें कि जया को छोड़ बच्चन फैमिली में सभी कोरोना की मार झेल रहे हैं। अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और नन्ही आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं अमिताभ बच्चन के घर से अब बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन का बोर्ड हटा दिया है। हालांकि अभी अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के तीन और सदस्य अस्पताल में ही भर्ती हैं।
 
ये भी पढ़ें
अदनान सामी का खुलासा, फ्री में परफॉर्म करने के बदले मिला था अवॉर्ड का ऑफर