रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajputs films chhichhore song khairiyat has been viewed 100 crore times
Last Modified: बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (16:10 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे का गाना खैरियत पूछो कर रहा लोगों के दिल पर राज, यूट्यूब पर पार किए 1 बिलियन व्यूज

sushant singh rajputs films chhichhore song khairiyat has been viewed 100 crore times - sushant singh rajputs films chhichhore song khairiyat has been viewed 100 crore times
Song Khairiyat Poocho : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में ना हो, लेकिन फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं। उन्होंने अपने छोटे से करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्म 'छिछोरे' का गाना 'खैरियत पूछो' आज भी लोगों के दिलों में छाया हुआ है। 
 
'खैरियत पूछो' गाने ने यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज पार कर लिए हैं। फ़िल्म छिछोरे वर्ष 2019 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आई थीं। इस गाने में सुशांत और श्रद्धा के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाई दे रही है।
 
इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। गाने का म्यूजिक प्रीतम का है। लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्जी ने लिखे हैं। सुशांत के इस गाने पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का साल 2020 में निधन हो गया था। वह मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत की गुत्थी अभी भी नहीं सुलझी है। 
 
ये भी पढ़ें
12वीं फेल के बाद सेक्टर 36 में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाएंगे विक्रांत मैसी