बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. After 12th fail Vikrant Massey will show his acting skills in Sector 36
Last Modified: बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (16:21 IST)

12वीं फेल के बाद सेक्टर 36 में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाएंगे विक्रांत मैसी

After 12th fail Vikrant Massey will show his acting skills in Sector 36 - After 12th fail Vikrant Massey will show his acting skills in Sector 36
Vikrant Massey : बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी अपने करियर की एक नई चैप्टर की शुरुआत करने वाले हैं। वह 12वीं फेल की सफलता के बाद अब फिल्म 'सेक्टर 36' में नजर आने वाले हैं। '12वीं फेल' में, विक्रांत ने मनोज कुमार शर्मा के रोल में अपनी छाप छोड़ी, जो एक प्रेरणादायक कहानी थी और इस तरह से इसने दर्शकों के साथ गहरा कनेक्शन बनाया। 
 
'12वीं फेल' में एक ऐसे इंसान के संघर्ष और सफलता को दिखाया गया है, जो अपने सपनों को हासिल करने के लिए चुनौतियों का सामना करता है। विक्रांत के डिटेल्ड परफॉर्मेंस ने किरदार में इमोशनल गहराई जोड़ दी है, जिसने उन्हें इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है।
 
इस साल के शुरू में, विक्रांत मैसी ने 'फिर आई हसीं दिलरुबा' में रिशु का रोल अदा किया है। इस रोल में, वो एक ऐसा पति के किरदार में हैं, जो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता है और उसके लिए कुछ भी कर सकता है। ये किरदार दिखाता है कि विक्रांत कैसे अलग-अलग और डाइवर्स किरदारों को चुनते हैं और हमेशा अपनी भूमिकाओं को गहरा और कई लेयर के साथ उन्हे निभाया करते हैं।
 
अब, विक्रांत ने 'सेक्टर 36' के साथ एक बिल्कुल अलग चैलेंज लिया है, जो एक सच्ची कहानी से इंस्पायर एक काल्पनिक क्राइम थ्रिलर है। मैडॉक फिल्म्स के द्वार प्रोड्यूस और आदित्य निंबालकर के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। 'सेक्टर 36' एक स्लम में, सेक्टर 36 से, कई बच्चों के गायब होने की रहस्यमयी कहानी है। एक इंस्पायरिंग बायोग्राफी से एक टेंस्ड और सस्पेंस से भरे थ्रिलर में उनका बदलाव विक्रांत की वर्सेटलिटी और अलग-अलग रोल को अपनाने की उनके डेडीकेशन को दिखाता है।
 
'सेक्टर 36' का ट्रेलर विक्रांत के किरदार की एक झलक दिखाता है, जो फैंस को उत्साहित करता है। फिल्म में विक्रांत एक सीरियल किलर का रोल निभाने वाले हैं, जिसमें हमने विक्रांत को पहले कभी नहीं देखा है। जैसे-जैसे उत्साह बढ़ता जा रहा है, फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि विक्रांत अपने करियर के इस नए चैप्टर को कैसे संभालेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर बनीं गोल्डन गर्ल, देखिए एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अवतार